नैनीताल
झीलों बाले कस्बे के नाम से प्रसिद्ध नैनीताल उत्तराखंड राज्य में 1938 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह सुंदर झीलों का शहर आसपास के मैदानी इलाकों की भीषण गर्मी से बचने के लिये एक स्पष्ट ठिकाने के रूप प्रसिद्ध है एक खूबसूरत और पॉपलुर हनीमून स्पॉट के साथसाथ ये एक यह एक बेहद खुबसूरत स्थान है जहाँ आपको शांत और प्रकृति के पास होने जैसा महसूस होगा। मॉलरोड यहाँ की प्रसिद्ध मार्केट है तो आप यहाँ जाना न भूलें। और हां अगर आपके पास पर्याप्त समय हो तो 60 किलोमीटर से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रानीखेत कौसानी अल्मोड़ा व कार्बेट नेशनल पार्क जैसे आस-पास के कई पर्यटक स्थलों को भी यात्रा कार्यक्रम में शामिल किया जा सकता है।
पिथौरागढ़
दिल्ली से 463 किलोमीटर दूर है. इसे हिल स्टेशन तो नहीं बोल सकते लेकिन यहां का मौसम 12 महीने बहुत अच्छा रहता है. पहाड़ों से घिरे इस शहर की खूबसूरती देखते ही बनती है
रानीखेत
1829 मीटर की ऊंचाई पर अपनी सुन्दरता को विखेरता रानीखेत बहुत ही सुन्दर और निराला है | रानीखेत में प्रक्रति ने बेशुमार प्यार से रानी खेत को सजाया है | रानीखेत सोंदर्य का जीता जागता प्रमाण है | प्रक्रति का अद्भुत खेल यहाँ पर कड़ कड़ में बसा हुआ है | यहाँ पर घटियों का मिलो दूर तक अपना जादू दिखा रही है | रानीखेत को पहाड़ो की महारानी कहा जाता है | रानीखेत की ठंडी शीतल वायु अपना सारा प्यार इस फूलो से भरे रानी खेत में बिताती है | और पर्यटकों अपने साथ यहाँ की सुन्दरता देखने के लिए लोगो का रुख बदल रहा है | रानीखेत में पर्यटक आकर बहुत ही शांति पूर्ण वातावरण का एहसास महसूस करते है | यहाँ पर न ज्यादा शोर होता है ना ज्यादा भीढ़ जो लोगो को बेहद पसन्द आता है | यहाँ की सबसे ख़ास बात यह है की यहाँ पर साफ़ सफाई का विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है |
लैंसडाउन
अगर आप प्रकृति की गोद में कुछ समय बिताना चाहते हैं और हसी वादियों देखना चाहते है तो एक बार उत्तराखंड के लैंसडाउन जरूर जाएं. दिल्ली से मात्र 279 किलोमीटर दूरी पर स्थित इस खूबसूरत जगह पर आने के बाद आपका मन जल्दी जाने को नहीं करेगा.
मुनस्यारी
चारों तरफ बर्फ की चादर से ढका पिथौरगढ़ की छोटी सी जगह जिसे मुनस्यारी कहते जहां जहाँ आप कैम्पिंग और ट्रैकिंग का मजा ले सकते है जो आपके लिए जगह बेहतरीन है. एक बार अपने वीकेंड प्लान मे जरुर शामिल करे
बिनसर
अल्मोडा से लगभग 33 किमी की दूरी पर बसा बिनसर जो देवदार और घने जंगलों से घिरा हुआ छोटा-सा हिल स्टेशन जिसके बारे में लोग कम ही जानते हैं. लेकिन यह पूरा क्षेत्र अब एक वन्य अभयारण्य बन चुका है. यहां स्थित "जीरो पॉइन्ट" से हिमालय की चोटियां जैसे केदारनाथ चौखंबा नंदा देवी पंचोली त्रिशूल आदि चोटियों आपकी सुकून भरी छुट्टी के लिए यह जगह बेस्ट रहेगी. तो दौड़ कर प्लान बना लें बिनसर जाने का.