चेरापूंजी
भारत के उत्तर पूर्व में स्थित मेघालय राज्य के चेरापूंजी के बारे में जैसा कि हमने अपने बचपन में किताबो में पढ़ा होगा कि चेरापूंजी सबसे ज्यादा बारिशवाला शहर है यह भारत का ही नहीं पूरी दुनिया का सबसे अधिक बारिश वाला शहर है. लेकिन एकाएक यह शहर बदलकर मासिनराम हो गया. दरअसल ऐसा इसलिए है कि मासिनराम और चेरापूंजी के बीच दूरी लगभग जायदा नहीं ये करीब करीब 15 किलोमीटर का है गिनीज बुक में दर्ज रिकार्ड के आधार पर साल 1985 में मासिनराम में 26,000 मिलीमीटर बारिश हुई थी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड रहा| इसकी प्राक्रतिक सौन्दर्यता ने पर्यटकों के मन को मोह लिया है इस प्रक्रति का द्रश्य भव्य होने के कारण इस भूमि को माता मानते है इस जगह को लो स्वर्ग कहते है वर्ष के दौरान प्राप्त वर्षा प्राप्त करने के लिए भूमि देश का एकमात्र स्थान है यह जगह आपके मन को तरोताजा कर देगी आप यहाँ अपने साथी के साथ आयें और हसीन वादियों सुंदर पहाड़ों के बीच आनंद लें|
चेरापूंजी

चेरापूंजी के पर्यटन, दर्शनीय स्थल
- Nohkalikai Falls
- Mawsmai Cave
- Mawsmai Falls
- Thangkharang Park
- Kynrem Falls
- Nongsawlia
- Eco Park
- Green Rock Ranch
- Khoh Ramhah
- Sa-I-Mika Park
- Mawmluh Cave
- Dain-Thlen Falls