मनाली
चारों ओर से पहाड़ों के रोमांचक दृश्य के साथ मनाली एडवेंचरस लोगों के लिए बेहतरीन स्पॉट है। यहां आने वाले टूरिस्ट कस्बे में स्थित गांव में ठहरते हैं और यहां ट्रैकिंग स्कीइंग और राफ्टिंग का मज़ा लेते हैं। मनाली से करीब 53 कि.मी. दूर स्थित प्रसिद्ध रोहतांग पास में पर्यटकों को ग्लेशियर चोटियां और घाटियों के एडवेंचरस और सांसें रोक देने वाले दृश्य दिखाई देते हैं।
शिमला
अक्सर ऐसा होता है कि शहर की भागदौड़ से मन ऊब जाता है. ऐसे में रिफ्रेश होने के लिए किसी ऐसी शांत जगह पर निकलने का मन करता है. तो क्यों ना इस बार हिमाचल का प्लान बनाया जाए यहाँ की राजधानी शिमला जो भारत का सबसे पॉपुलर हिल स्टेशन है और साथ ही हनीमून के लिए भी यह बेस्ट डेस्टिनेशन है। जिसकी घाटी और चारों ओर हिमालय पर्वत की चोटियों का सुंदर दृश्य दिखाई देता है।